T 2752 - A few verses to Twitter 'blue bird' .. samajhne waale samajh gaye hain .. na samjhe wo ..

ये नील चिड़ी देती न्योता ,
सीमित शब्दों में व्यक्त करो ,
पद चिन्हों पे चलनें वालों ,
संख्या को और बढ़ावा दो ।

कुछ निजी लिखा , कुछ व्यंग किया ,
चित्रों आदर्शों से, श्रिंगार हुआ ,
अनुयायीयों की भी संख्या में ,
परिवर्तन चित्रित, नित हुआ ।

अन्य दिग्गज, महानुभाव, प्राणी ,
कथानक इसके प्रकट हुए ;
संख्या उनकी पीछे थी , पर ,
सदभाव रहा , प्रशंसा थी

इक दिन अचानक संख्या में,
बढ़ोती कम घटोती थी !
(वजह)
प्रवक्ता उस चिरैया के , बोले घोंसले को स्वच्छ किया ,
बहु अन्य आमंत्रिक जननों का , दुरुपयोग कहा, पकड़ा गया ।

ए नील चिरैया हमको क्या , तुम मूर्ख सदा समझती हो ;
अन्य जननें बढ़ते गए, वहीं, निज प्राणी को थिर रखती हो ?
Data क्या हमरा न भाया , जानो, FB का पोल खुला !
कहीं तुमहरे साथ ऐसा न हो , तुम समझ समझ के, सोच लो !!


हम सज्जनों पे तुम कृपा करो,
ईमान तुम्हारा ख़तरे में
जिन विश्वासों को तुमने सम्मान दिया ,
उनपर तो चलना सीख लो !!

~ अमिताभ बच्चन

Reply · Report Post